#GoodNews #LatestBollywoodMovieReview #DiljitDosanjh #KiaraAdvani #AkshayKumar #KareenaKapoorKhan #GoodNewwz
“द कॉमेडी ऑफ एरर्स” एक ऐसा मसाला है जो हर समय हिट है। शेक्सपियर का फार्मूला बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए वरदान साबित होता है। जरूरत होती है तो सिर्फ एक करेक्ट प्लॉट की जिसमें इस्कॉन तड़का लगाया जा सके। एक ऐसी ही फिल्म इस हफ्ते रिलीज हुई है गुड न्यूज़। जब डॉक्टर जोशी दोनों बत्रा कपल को बताते है की स्पर्म मिक्स अप हो गया है तब एक किरदार आवेगवश बोलता है- "अरे गाने हैं जो मिक्स कर दिया".. इसी तरह से हल्के फुल्के संवाद और दिलचस्प किरदारों से सजी है गुड न्यूज़| फेस्टिव सीजन में अगर दर्शकों को फीलगुड फिल्म देखने को मिल जाए, तो त्योहार का मजा दुगुना हो जाता है। निर्माता करण जौहर और निर्देशक राज मेहता की 'गुड न्यूज' एक ऐसी ही कॉमेडी मसाला फिल्म है, जो आपको क्रिसमस के मौके पर खूब एंटरटेन करेगी और हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर देगी | 2020 के पहले दर्शक फिल्म गुड न्यूज़ को देख कर 2019 को हस्ते हस्ते अलविदा कह सकते है |